Money को कमाने के कुछ खास बातें। पैसे दो प्रकार से कमाया जाता हैं।

Money को कमाने के कुछ खास बातें। पैसे दो प्रकार से कमाया जाता हैं। 



दोस्तों आइए जानते हैं कि पैसों के मामले में आप कितनी जानकारी रखते हैं, पहले से जानते थे या नहीं.. आज बात करने वाले हैं एक ऐसे तरीके के बारे में जिसे आपको जानकर आश्चर्य होगा।

आप Business करते हो या Job सभी के लिए इस बात को जानना बेहद जरूरी है।

              *₹     S o u r c e    *🫰
                                |
1. Active Income        2. Passive Income 

1. Active Income :  जब हम कोई भी काम करते रहेंगे तब तक का पैसा आता है या मान ले कि अगर आप पूरे दिन में काम करने की मजदूरी 500 रुपए मिलेगी, तो यह तय है कि आपको 500 रुपए ही मिलने वाले हैं। 
कहने का मतलब है जब तक हम काम करेंगे तब तक ही पैसा आयेगा, जिस दिन काम करने नही गए उस दिन के पैसे नहीं मिलते हैं। 

For Example :  किसी भी Job में काम करने वाला Worker Employees ओर Self employ होता है।  Self Employee जब तक Shop को ओपन करके रखेगा उसको उसी आधार पर पैसे कमा पाएगा।


2. Passive Income :  जब हम किसी व्यापार में कोई काम करने के लिए किसी दूसरे व्यक्ति को काम पर रखते हैं और जिसे हम सैलरी पैकेज के तौर पर 100,% में से 15% या 20% पैसे नौकर को देते हैं बाकी बिजनेस ऑनर ले लेता है। सिंपल भाषा में कहे तो हमारी गैर मौजूदगी में भी काम चलता रहे ओर बिना काम पर जाने के बाद भी पैसे आते रहें उसे हम Passive Income कहते हैं। 

For Example :  कोई  भी Business Owner या Investor, या निवेशक जो किसी योजना में अपना धन निवेश करता है। 



Official Website : 




Comments

Popular posts from this blog

Think And Grow Rich : सोचिये और अमीर बनिए

सफ़ल होने के कुछ खास बातें जिसे आप अपने दैनिक जीवन में Follow अवश्य करें।